अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो | Are Dwarpalo Kanhaiya Se Keh Do Lyrics in Hindi
देखो देखो ये गरीबी,ये गरीबी का हाल
कृष्ण के दर पे विश्वास लेके आया हूँ
मेरे बचपन का यार है.. मेरा श्याम,
यही सोच कर मै आस कर के आया हूँ.
अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो
के दरपे सुदामा गरीब आ गया है
भटकते भटकते ना जाने कहा से
तुम्हारे महल के करीब आगया है
ना सरपे है पगडी ना तन पे है जामा,
बतादो कन्हैया को नाम है सुदामा हा…
बतादो कन्हैया को नाम है सुदामा.
बस एक बार मोहन से जा कर के कह दो
के मिलने सखा बदनसीब आ गया है
अरे द्वारपालो कन्हैया से कहदो
के दरपे सुदामा गरीब आगया है
सुनते ही दौड़े चले आये मोहन,
लगाया गले से सुदामा को मोहन हा…
लगाया गले से सुदामा को मोहन
हुआ रुख्मिणी को बहुत ही अचंभा
ये मेहमान कैसा अजीब आगया है
बराबर में अपने सुदामा बिठाये
चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये
चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये
ना घबरायो प्यारे जरा तुम सुदामा
खुशी का समां तेरे करीब आ गया है
अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो
के दरपे सुदामा गरीब आगया है
अन्य सम्बंधित भजन:
- भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे – माँ दुर्गा को समर्पित भक्तिमय सुबह का भजन
- किशोरी कुछ ऐसा इंतज़ाम हो जाए – राधा रानी का हृदय स्पर्श करने वाला भजन
- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है – प्रभु की अनंत कृपा का भावपूर्ण भजन
- छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल – नंदलाल की बाल लीलाओं का मनमोहक भजन
- घर में पधारो गजानन जी – विनायक का मंगलमय स्वागत भजन
- राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी – श्रीकृष्ण नाम स्मरण का अद्भुत भजन
- ये चमक ये दमक फूलवन मा महक – श्रीनाथजी के महिमा का रस भरा भजन
- कभी राम बनके कभी श्याम बनके – एक ही प्रभु के दो रूपों की अद्भुत भक्ति













