कभी राम बनके कभी श्याम बनके | Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke Lyrics in Hindi
कभी राम बनके, कभी श्याम बनके
चले आना, प्रभु जी, चले आना
(कभी राम बनके, कभी श्याम बनके)
(चले आना, प्रभु जी, चले आना)
तुम राम रूप में आना
(तुम राम रूप में आना)
सीता साथ लेके, धनुष हाथ लेके
चले आना, प्रभु जी, चले आना
तुम श्याम रूप में आना
(तुम श्याम रूप में आना)
राधा साथ लेके, मुरली हाथ लेके
चले आना, प्रभु जी, चले आना
तुम शिव के रूप में आना
(तुम शिव के रूप में आना)
गौरा साथ लेके, डमरू हाथ लेके
चले आना, प्रभु जी, चले आना
तुम विष्णु रूप में आना
(तुम विष्णु रूप में आना)
लक्ष्मी साथ लेके, चक्र हाथ लेके
चले आना, प्रभु जी, चले आना
तुम गणपति रूप में आना
(तुम गणपति रूप में आना)
ऋद्धि साथ लेके, सिद्धि साथ लेके
चले आना, प्रभु जी, चले आना
कभी राम बनके, कभी श्याम बनके
चले आना, प्रभु जी, चले आना.
अन्य सम्बंधित भजन:
- भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे – माँ दुर्गा को समर्पित भक्तिमय सुबह का भजन
- किशोरी कुछ ऐसा इंतज़ाम हो जाए – राधा रानी का हृदय स्पर्श करने वाला भजन
- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है – प्रभु की अनंत कृपा का भावपूर्ण भजन
- छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल – नंदलाल की बाल लीलाओं का मनमोहक भजन
- घर में पधारो गजानन जी – विनायक का मंगलमय स्वागत भजन
- राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी – श्रीकृष्ण नाम स्मरण का अद्भुत भजन
- अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो – श्रीकृष्ण के द्वार का भावपूर्ण भजन
- कभी राम बनके कभी श्याम बनके – एक ही प्रभु के दो रूपों की अद्भुत भक्ति
- चित्रकूट के घाट घाट पर शबरी देखे बाट
- मेरे राम दया के सागर हैं
- मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे – राम आएंगे
- हम राम जी के राम जी हमारे हैं
- ओ मईया तैने का ठानी मन में
- हे दुःख भंजन मारुति नंदन – हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली भजन













