मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है | Mera Aapki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है
बिन मांगे हे कन्हैया हर चीज मिल रही है
अब क्या बताऊ मोहन आराम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
मेरी जिंदगी में तुम हो किस बात की कमी है
मुझे और अब किसी की परवाह भी नही है
तेरी बदौलतो से सब काम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
दुनिया में होंगे लाखो तेरे जैसा कौन होंगा
तुज जैसा बंदा परवर भला ऐसा कौन होगा
अरे थामा है तेरा दामन आराम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
- अन्य सम्बंधित भजन:
- भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे – माँ दुर्गा को समर्पित भक्तिमय सुबह का भजन
- किशोरी कुछ ऐसा इंतज़ाम हो जाए – राधा रानी का हृदय स्पर्श करने वाला भजन
- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है – प्रभु की अनंत कृपा का भावपूर्ण भजन
- छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल – नंदलाल की बाल लीलाओं का मनमोहक भजन
- घर में पधारो गजानन जी – विनायक का मंगलमय स्वागत भजन
- राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी – श्रीकृष्ण नाम स्मरण का अद्भुत भजन
- अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो – श्रीकृष्ण के द्वार का भावपूर्ण भजन
- कभी राम बनके कभी श्याम बनके – एक ही प्रभु के दो रूपों की अद्भुत भक्ति
- चित्रकूट के घाट घाट पर शबरी देखे बाट
- मेरे राम दया के सागर हैं
- मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे – राम आएंगे
- हम राम जी के राम जी हमारे हैं
- ओ मईया तैने का ठानी मन में
- हे दुःख भंजन मारुति नंदन – हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली भजन













