5 ऐसे कारण जिनसे कमाया हुआ पैसा टिकता नहीं!

जानिए असली वजहें और उपाय

जहाँ झगड़े,  क्रोध और  गंदगी होती है,

वहाँ धन टिकता नहीं।

कारण 1:

जो व्यक्ति सूर्योदय के बाद उठता है, वो अपने दिन का शुभ समय खो देता है

धन की देवी ऐसे घर से चली जाती हैं

कारण 2:

धन का अनियंत्रित खर्च लक्ष्मी अपमान के समान है

उसके पास बरकत नहीं रहती

कारण 3:

गंदगी या गलत दिशा में रखी झाड़ू से

धन रुकने में बाधा आती है

कारण 4:

जहाँ बुजुर्गों और अतिथियों का अनादर होता है

वहाँ लक्ष्मी कभी स्थायी नहीं रहतीं

कारण 5:

स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति और ज्यादा जानकारी के लिए "और पढ़ें" पर क्लिक करें|