ये चमक ये दमक फूलवन मा महक | Ye Chamak Ye Damak Phoolvan Ma Mahak Lyrics in Hindi
ये चमक, ये दमक, फूलवन मा महक
सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है
इठला के पवन चूमे सैयाँ के चरण
बगियन मा बहार तुम्हई से है
तू है मोरा साजन, मैं हूं तोरी
अब लाज, बलम, रखियो मोरी
चाहे इत जाऊँ, चाहे उत जाऊँ
मेरे दिल को प्यार तुम्हई से है
कहे जोगन, थाम तोरी बहियाँ
तुम जानत हो सब कुछ, सैयाँ
तोरी प्रीत में रू ये धाग लिया
ये बनाव, श्रृंगार तुम्हई से है
मैं तो भूल गई कुछ भी कहना
तोरी प्रीत में रोवत है नैना
रग-रग में बसी है प्रीत तोरी
अँखियन मा ख़ुमार तुम्हई से है
मेरा दिल ले लो, मेरी जाँ ले लो
मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो
मेरे इश्क़ को निस्बत है तुमसे
मेरा हार-श्रृंगार तुम्हई से है
ये चमक, ये दमक, फूलवन मा महक
सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है
इठला के पवन चूमे सैयाँ के चरण
बगियन मा बहार तुम्हई से है
सब कुछ, सरकार, तुम्हई से है
अन्य सम्बंधित भजन:
- भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे – माँ दुर्गा को समर्पित भक्तिमय सुबह का भजन
- किशोरी कुछ ऐसा इंतज़ाम हो जाए – राधा रानी का हृदय स्पर्श करने वाला भजन
- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है – प्रभु की अनंत कृपा का भावपूर्ण भजन
- छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल – नंदलाल की बाल लीलाओं का मनमोहक भजन
- घर में पधारो गजानन जी – विनायक का मंगलमय स्वागत भजन
- राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी – श्रीकृष्ण नाम स्मरण का अद्भुत भजन
- अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो – श्रीकृष्ण के द्वार का भावपूर्ण भजन
- कभी राम बनके कभी श्याम बनके – एक ही प्रभु के दो रूपों की अद्भुत भक्ति
- चित्रकूट के घाट घाट पर शबरी देखे बाट
- मेरे राम दया के सागर हैं
- मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे – राम आएंगे
- हम राम जी के राम जी हमारे हैं
- ओ मईया तैने का ठानी मन में
- हे दुःख भंजन मारुति नंदन – हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली भजन













